साजिशों में घिरा राष्ट्रभक्त...
भारत की बढ़ती शक्ति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रभक्ति ने भारत को पंगु बना कर रखने की मानसिकता वाले विदेशी तत्वों और उनके देसी दलालों को परेशान कर रखा है। देश और देशभक्त दोनों को धराशाई करने की साजिशें परवान पर हैं। भारत को गुलाम बना कर रखने के आदती देशों और उनकी भारत में पलती-बढ़ती नस्लों को भारत का प्रधानमंत्री उसी तरह नहीं सोहा रहा, जैसे ईरान के स्वाभिमानी प्रधानमंत्री मोहम्मद मोसादेग उन्हें नहीं सोहाते थे। गोरी नस्ल वालों का काला कुचक्र और ईरान की जूठनखोर जमातों के कुकृत्य से ईरान के राष्ट्रभक्त प्रधानमंत्री मोसादेग तो हार गए, लेकिन क्या ऐसा ही भारत के साथ भी होगा? यह सवाल देश के उन लोगों के सामने विकराल काया में खड़ा है, जिनके हृदय में देशप्रेम पलता है और जिनके आगे सोने के अनैतिक सिक्के का भी कोई मोल नहीं... वैसे ही रीढ़वान, नैतिक और देशभक्त साथी यह कार्यक्रम देखें और आगे की तैयारी करें... नरेंद्र मोदी के खिलाफ चले और चल रहे षड्यंत्रों का 'प्री-क्लाइमेक्स' देखेंगे अगले एपिसोड में। उसके बाद देखेंगे 'क्लाइमेक्स'...
No comments:
Post a Comment