Thursday 7 February 2019

अब नेता तय कर रहे असली हिन्दू कौन..!



प्रभात रंजन दीन

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीर्ष सदन कुम्भ में नहाने के तौर-तरीके पर बहस करता है... कोई सदस्य गंगा को स्विमिंग पूल बताता है तो कोई कुम्भ-स्नान को अठखेलियां, कोई जलक्रीड़ा तो कोई कुलांचे तो कोई कुछ और ऐसी ही फूहड़ टिप्पणी करता है। यह शीर्ष सदन की व्यावहारिक मर्यादा का स्तर है। फिर निम्न सदन में कितनी निम्नता होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश की विधान परिषद कुम्भ में नहाने के तौर-तरीके पर यह तय करती है कि कौन असली हिन्दू या कौन नकली हिन्दू। आस्था को सियासतदानों ने अपने धंधे का रास्ता बना लिया है। कुम्भ में मुख्यमंत्री योगी स्नान करते हैं तो कांग्रेस के नेता शशि थरूर ट्वीट करते हैं कि ‘संगम में सब नंगे हैं’... दरअसल थरूर अपनी तमाम नंगई का स्मरण रखते हुए ऐसे ट्वीट करते हैं। देश के राजनीतिकों ने सोशल मीडिया और ट्वीट का ऐसा इस्तेमाल किया है कि अब वह गंदे संडास जैसा दिखने लगा है। इस सड़ांध पर भी जन-पंचायत के नथुने नहीं फड़क रहे... निद्रा गहरी है, लेकिन अब भी नहीं जागे तो देर हो जाएगी...

No comments:

Post a Comment