Wednesday 3 August 2022

राज्यपाल ने यूपी सरकार की बखिया उधेड़ दी...

राज्यपाल ने यूपी सरकार की बखिया उधेड़ दी
सरकार के प्रति 'जवाबदेह' मीडिया ने खबर दबा दी
अगस्त का पहला सप्ताह माँ के लिए समर्पित होता है... एक से सात अगस्त तक हम हर साल विश्व स्तनपान दिवस मना कर माँ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं और माँ के दूध के अमृत होने का पीढ़ियों में एहसास दिलाते हैं। लेकिन अवसर चाहे कितना भी पवित्र हो, सत्ता-सियासदान और सत्ता के कारिंदे अपवित्रता के अपने मूल स्वभाव से वंचित नहीं रहते। हर अवसर पर झूठ और बहाने का निराधार आधार खड़ा कर चमकदार आडंबर रचते हैं। मीडिया अपनी भांडगत प्रतिबद्धताओं के तहत उस चमकदार आडंबर को प्रचारित प्रसारित प्रकाशित करने में लगा रहता है।
उत्तर प्रदेश के राजभवन में विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्घाटन-समारोह आयोजित था। मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष सत्ता-नुमाइंदों की तरफ से आंकड़ों और प्रस्तुतिकरण का आकर्षक प्रहसन खेला गया। लेकिन इस बार सरकार के लिए यह प्रायोजित-प्रहसन उल्टा पड़ गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हृदय में मातृत्व जागा और उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की बखानबाजी के सारे धागे बिखेर दिए। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में जो गोरखधंधा चल रहा है, राज्यपाल ने उसकी धुर्रियां बिखेर दीं। इससे यह भी साफ हुआ कि उत्तर प्रदेश के सभी विभागों में ऐसा ही चल रहा है। राजभवन के कार्यक्रम में प्रदेश के सारे मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे। न्यूज़ चैनल हों या अखबार... मीडिया की पूरी भीड़ थी। लेकिन राज्यपाल की खबर चैनेलों में दिखाई नहीं गई और अखबारों में छापी नहीं गई। चारों तरफ विकास-स्फीति (डेवलपमेंट-इन्फ्लेशन) सृजित करने वाली सरकार को अपने ढोल की पोल खुलना कहां मंजूर होता... वह भी महामहिम राज्यपाल के मुंह से..! लिहाजा, सत्ता के प्रति 'जवाबदेह' मीडिया ने खबर दबा दी। राजभवन से जारी विज्ञप्ति को छुआ तक नहीं। यह है हाल...
आप खुद सुनिये, राज्यपाल के मुंह से यूपी के स्वास्थ्य महकमे का कड़वा सच और राज्यपाल की बातों से समझने की कोशिश करिए कि उत्तर प्रदेश में क्या क्या घट रहा है... प्रभात रंजन दीन

No comments:

Post a Comment