Friday 21 May 2021

यूपी में 'बाबू-राज' है या 'साधु-राज'..!

 
संन्यास के छूटे पथ पर क्या वापस लौटेंगे योगी आदित्यनाथ..!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साधु हैं या नेता..?
यूपी में कोरोना के विकराल स्वरूप अख्तियार करने का दोषी कौन है..?
लोगों की बेतहाशा हुई मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार है या आम लोग..?
बेवकूफ व्यक्ति अधिक दोषी होता है या चालाक व्यक्ति..?
यूपी के गांवों में कोरोना फैलने और ग्रामीणों की धड़ाधड़ हो रही मौतों की वजह क्या है..?
यूपी के गांव-गांव में कोरोना पसरने की वजह पंचायत चुनाव है या दैवीय कोप..?
मौत के आंकड़े कम दिखाने की हरकत साधुता है या शैतानियत..?
किसकी लापरवाही से नौकरशाह अराजक होकर शासन पर हावी हो जाता है..?
साधु के लिए प्राथमिक पद होता है या कद..?
योगी में संन्यास के छूटे हुए पथ पर वापस लौटने का क्या आत्मबोध जग सकता है..?
इन सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश है इस विशेष समीक्षा में... आप इसे जरूर देखिए और इन सवालों पर अपनी राय जरूर भेजिए।

No comments:

Post a Comment