Saturday 15 February 2020

एटम-बम से ज्यादा खतरनाक है 'कोरोना-वायरस-बम'


प्रभात रंजन दीन
कुछ सवाल सामने हैं, जिसका जवाब आना जरूरी है... कोरोना-वायरस हादसे के कुछ अर्सा पहले 12 वैज्ञानिकों का दल भारत सरकार की इजाजत लिए बगैर नगालैंड में क्या कर रहा था? भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड के मिमी गांव में गोपनीय तरीके से कौन सा वैज्ञानिक शोध-परीक्षण चल रहा था?  कोरोना-हादसे के जिम्मेदार/अभियुक्त चीन के वूहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के दो वैज्ञानिक झिंगलाऊ यांग और झेंगली शी की उस गुप्त परीक्षण में क्या भूमिका थी? टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च और नेशनल सेंटर ऑफ बायोलॉजिकल साइंस से सम्बद्ध तीन भारतीय वैज्ञानिकों; बीआर अन्सिल, उमा रामकृष्णन और पाइलट डोवी का मिमी गांव के 85 नगा आदिवासियों पर किए गए गुप्त शोध-परीक्षण में क्या रोल था? मामला उजागर होने के बाद किस वजह और आधार पर भारत सरकार ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से मामले की जांच कराई? फिर आईसीएमआर की जांच रिपोर्ट रोक क्यों दी गई? जांच-रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की गई?

No comments:

Post a Comment