Saturday, 7 September 2024

भेड़ियों का भेड़ियों में खिंच गया है म्यान..!


अभी यूपी के बहराइच में भेड़िये का बड़ा हंगामा चल रहा है। भेड़ियों ने कई बच्चे मार डाले हैं। लोग गुस्से में हैं। नेता, अफसर और कारिंदे सब ऑपरेशन भेड़िया में लगे हैं। भेड़ियों को गोली मार देने का फरमान जारी हो चुका है। पुलिस वाले, जंगल वाले, गांव वाले सब बंदूकें लिए घूम रहे हैं। लेकिन बंदूक वाले यह सोचने-समझने की शक्ति खो चुके हैं कि वन्य जीव आखिर क्यों इतने नाराज हैं? कोई यह विचार ही नहीं कर रहा कि हम जंगल का अतिक्रमण क्यों कर रहे हैं? हम यह सोच ही नहीं रहे कि हम जंगल में घुसे तो वन्य जीव कहां रहेंगे, क्या खाएंगे और उनके बच्चे कैसे पलेंगे, कैसे जिंदा रहेंगे? हमें केवल अपनी चिंता है, अपने बच्चों की चिंता है। उनके बारे में या उनकी तरफ से कोई सोचने के लिए तैयार ही नहीं... न लोग, न नेता, न अफसर। तो कैसे रहेगा प्रकृति का संतुलन? इसी व्यथा और वेदना पर है यह कार्यक्रम... छोटा सा है, इसे जरूर देखें...